अन्य
    Thursday, September 19, 2024
    अन्य

      ओरमांझी थाना के गुंजा देवनजरा टोला में सुअर चराने को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या

      “पिछले 15 दिन पहले खेत में सुअर खेती में चर गया था, जिसको लेकर लड़ाई हुआ था। कल और परसों भी कहा सुनी हुई थी…

      ओरमांझी (एहसान राजा)। ओरमांझी थाना क्षेत्र के हेन्देबिली पंचायत के गुंजा देवनजरा टोला निवासी 40 वर्षीय छमेशवर बेदिया, उसकी दोनों पत्नी सरिता देवी और दूसरी पत्नी सजु देवी अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी।

      तभी बगल टोला गुंजा बढ़िया तोपा के ग्रामीण, जिसमें कुछ लोग इनके गोतिया लगते हैं। 15 से 20 की संख्या में घर पर हमलावर हमला कर गाली गलौज करते हुए टांगी, कुदाल, दबली से परिवार के तीनों लोगों को मार डाला।

      इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही ओरमांझी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को अपने कब्जे में ले लिया।

      घटना के सम्बन्ध में चश्मदीद संतराज बेदिया ने बताया कि उनके गोतिया गुंजा बढ़िया तोपा गांव के हेमंत बेदिया, सहजनाथ बेदिया,सुकरा मुण्डा सहित 15 से 20 की संख्या में लोग टांगी, कुदाल, दबली लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए तीनों को मार डाला।

      संतराज बेदिया ने आगे बताया कि पिछले 15 दिन पहले खेत में सुअर खेती में चर गया था, जिसको लेकर लड़ाई हुआ था। कल और परसों भी कहा सुनी हुई थी। ओरमांझी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल ओरमांझी पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है।

      संबंधित खबरें
      एक नजर
      error: Content is protected !!