रांची दर्पण डेस्क। आज झारखण्डी जतरा महाजुटान की एक आवश्यक बैठक अन्तु तिर्की की अध्यक्षता में मोराबादी स्थित निलाम्बर पिताम्बर पार्क में हुई। साथ ही महिला विंग का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष राधा हेमरोम बनाई गई।
इस बैठक में झारखण्डी जतरा महाजुटान का आयोजन आगामी 31 दिसम्बर को सर्वसम्मति से करने का प्रस्ताव आया। इस बावत झारखण्डी जतरा महाजुटान का केन्द्रीय समिति का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अन्तु तिर्की, संरक्षक कुंवर सिंह पाहन, महेश महतो, रंजीत टोप्पो, हेमंत बारला, रमेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बलकु उरांव, अर्जन मुण्डा, रवि मुण्डा, उपाध्यक्ष अमित मुण्डा, राकेश मुण्डा, मिथिलेश कुमार, महासचिव पंचम मुण्डा, सचिव निर्मल पाहन, सिकन्दर मुण्डा, विजय मुण्डा, कोषाध्यक्ष सुरज टोप्पो , अनिल कच्छप, राहुल, सह सचिव कैलाश हेमरोम एवं मीडिया प्रभारी राजकिशोर साहु चुने गए।
इस झारखण्डी जतरा महाजुटान का मुख्य उद्देश्य झारखण्डी भाषा, संस्कृति, रीति रिवाज को बचाना। इस अवसर पर सभी पर्व और त्योहारों के अवसर पर जतरा का आयोजन सभी गांव-गांव में किया जाता है। साल के अन्त में एक जगह सभी भाषा भाषियों की गीत संगीत की प्रस्तुति करवाना। पूरे झारखण्ड राज्य एवं पड़ोसी राज्यों की तमाम समितियों एवं खोड़हा दलों को झारखण्ड में एक साथ जुटा कर सम्मानित कर अपनी भाषा एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करना है।
समिति की अगली बैठक आगामी दिनांक 29-11-2023 दिन बुधवार को मोराबादी मैदान में की जाएगी, जहाँ विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श के बाद समिति का विस्तार भी किया जाएगा।
आज की बैठक में मुख्य रूप से अन्तु तिर्की, सुरज टोप्पो, अर्जुन मुंडा, रवि मुण्डा, अमित मुण्डा, किस्टो कुजुर, राकेश मुण्डा, राधा हेमरोम, राकेश मुण्डा, पंचम मुण्डा, हरीश मुण्डा, बलकु उरांव, निर्मल पाहन, मिथिलेश कुमार, कैलाश हेमरोम, सुरेश मिर्धा, अनिल कच्छप, विक्की कुमार, राहुल कच्छप, राजकिशोर साहु आदि शामिल थे।
- ओरमांझी में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
- ओरमांझी-चुटूपालू घाटी में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, कई जख्मी
- ओरमांझी में डीएसओ ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण, 5 डीलरों को शोकॉज
- सबसे बड़ा खुला तितली उद्यान सैलानियों के स्वागत को तैयार, लोकार्पण आज
- हुंडरू फाल में राजगीर नालंदा के शुभम का शव ढूंढने में एनडीआरएफ की टीम विफल