ओरमांझी (रांची दर्पण)। शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन एवं शिव शिष्य परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटान मैच जयराम स्पोर्टिंग क्लब बिसा ने जीत लिया।
मंगलवार को ओरमांझी के गुरगांई स्थित बुढ़ीबागी फुटबाल मैदान में खेले गए उदघाटान मैच में जयराम स्पोर्टिंग्स क्लब बिसा ने बेहद रोमांचक मैच में फुटबाल क्लब गांगुटोली को 1-0 से पराजित किया।
टूर्नामेंट के तहत खेले गए दूसरे मैच में एफसी भूमित इलेवन भेलवा टोली की टीम ने एफसी आनंदी को 4-0 से, तीसरे मैच में शिव शक्ति एफसी कुटे ने सालहन एफसी को 2-0 से और चौथे मैच में डायमंड एफसी रांची की टीम ने गुरगांई फुटबाल क्लब की टीम को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से रौंद डाला।
बेहतर प्रदर्शन के लिए चंदेशवर कुमार और पवन कुमार को आयोजन समिति ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप एवं अतिथि जिप सदस्य कमिशनर मुंडा, भाजपा युवा नेता आशीष साहू, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, हरिमोहन महतो, अमाल खान,सुरेश साहू एवं रवि साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात फुटबाल पर किक मारकर किया।
मुख्य अतिथि विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि वर्तमान गठबंधन की सरकार की खेल नीति युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल प्रतिभा की कमी नही है। आवश्यकता है युवाओं को बेहतर मंच प्रदान कर निखारने और तरासने की।
इस आयोजन की सफलता में युवा पावर फुटबाल क्लब के सचिव बिनोद महतो सहित पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
- राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता विजेता टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
- एनएचआई ने ओरमांझी ब्लॉक शास्त्री चौक बाजार इलाका को यूं कबाड़खाना बनाकर छोड़ डाला
- पीपी कम्पाउण्ड गुरु नानक स्कूल परिसर में आयोजित 554वें प्रकाश उत्सव में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में संविधान की प्रस्तावना का किया गया वाचन
- झारखण्डी जतरा महाजुटान के अध्यक्ष चुने गए अन्तु तिर्की