रांची दर्पण डेस्क। ओरमांझी थाना चौक स्थित डीटी इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल दुकान का शटर काट मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपये के मोबाइल समेत नकदी की चोरी कर फरार हो गए।
इस संबंध में दुकान संचालक आनंदी ठाकुर टोली निवासी धीरज ठाकुर ने ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
संचालक के अनुसार दुकान से करीब 150 से अधिक मोबाइल की चोरी हुई है। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। वहीं दुकान के गल्ले से करीब 1.50 लाख रुपये की चोरी हुई है।
बताया जाता है कि अपराधी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी साथ ले गये। वहीं मोबाइल दुकान के बगल में रहनेवाले प्रवीण कुमार गुप्ता के घर के बाहर खड़ी बाइक (जेएच 01सीएम-2854) की भी चोरी कर ली। मामले को लेकर प्रवीन गुप्ता ने भी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मोरहाबादी मैदान में होगा राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का भव्य आयोजन, 785 जनजातीय समुदाय का होगा जमावड़ा
ओरमांझी के युवा भाजपा नेता आशीष साहू पर यूपी में जानलेवा हमला की जांच शुरू
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती पखवाड़ा समारोह में पहुँचे अर्जुन मुंडा
झारखंडी महाजतरा में 31 जनवरी और 1 फरवरी को होगा खोड़हा मंडलियों का समागम
उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के निकलने की खबर से खुशी की लहर, ओरमांझी के भी हैं 3 मजदूर