अन्य
    Thursday, September 19, 2024
    अन्य

      आदिवासी आखड़ा का संरक्षण करे सरकार : देवेन्द्र नाथ महतो

      राँची दर्पण डेस्क। अघन सक्रांति के मौके पर रांची जिला राहे प्रखण्ड अंतर्गत सताकी पंचायत के महादानी, गुटुवा टोला, पुरनाडीह,  रामडेरा के ग्रामीणों द्वारा आयोजित बुरु पूजा सह सारजमकाचरा मेला का भव्य आयोजन किया गया।

      Government should protect tribal Akhra 2मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए देवेन्द्र नाथ महतो का  आदिवासी रीति रिवाज भेष भूषा ढोल नगाड़ा  से पत्तल का टोपी और पत्ता का माला पहनाकर स्वागत किया गया, मुख्य अतिथि देवेंद्र नाथ महतो द्वारा नारियल फोड़कर पिता काटकर आदिवासी रीति रिवाज से भव्य आदिवासी आखाड़ा का उद्घाटन किया।

      मौके पर आदिवासी आखाड़ा का महत्व बताते हुए देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि सारजमकचरा मरांग बुरू आदिवासी मूलवासी का देवता है। प्रकृति पूजक अघन सक्रांति के मौके पर बड़ी धूम धाम से मनाते हैं।  मौके पर गीत संगीत ढोल नगाड़ा के साथ आदिवासी मूलवासी नाचते गाते है।

      उन्होंने यह भी कहा कि आखड़ा बचेगा तभी झारखंड आस्तित्व बचेगा सरकार अखड़ा को बचाने के विशेष कानून बनाकर फंड का प्रावधान करे।

      संबंधित खबरें
      एक नजर
      error: Content is protected !!