अन्य
    Sunday, January 19, 2025
    अन्य

      दिउड़ी मंदिर के पास अवैध कोयला लोड ट्रक समेत 7 चालक गिरफ्तार

      रांची दर्पण डेस्क।  रांची-टाटा हाइवे से अवैध कोयला लोड सात ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा है।

      बुधवार को तमाड़ थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रांची-टाटा हाइवे पर दिउड़ी मंदिर के समीप ग्रेवाल पंजाबी ढाबा के पास अवैध कोयला लदे सात ट्रकों को जब्त किया है।

      साथ ही पुलिस ने सातों ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें सोना यादव, सुधीर यादव, अशोक यादव, उमेश यादव, रामचंद्र यादव, विदेशी यादव और इंद्रदेव कुमार शामिल है।

      कल्पना सोरेन ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- अब भाजपा…

      पूर्वी सिंहभूभ बना हॉट सीट, गीता कोड़ा को चुनौती देगी जोबा मांझी

      सांसद संजय सेठ का प्रयास रंग लाया, 150 टन का कचरा संधारण प्लांट तैयार

      मोरहाबादी मैदान में होगा राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का भव्य आयोजन, 785 जनजातीय समुदाय का होगा जमावड़ा

      ओरमांझी के युवा भाजपा नेता आशीष साहू पर यूपी में जानलेवा हमला की जांच शुरू