इंडट्रायल गैस प्लांट में ब्लास्ट से महिला की मौत, मुआवजा को लेकर हंगामा
ओरमांझी (रांची दर्पण)। ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत पालू गांव अवस्थित एसके इंडट्रायल गैस प्लांट में कार्य के दौरान हुए ब्लास्ट में अनीता देवी मौत हो गयी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर प्रबंधऩ के समक्ष हंगामा किया और धरना पर बैठ गए।
बताया जाता है कि पिछले...