“पिछले 15 दिन पहले खेत में सुअर खेती में चर गया था, जिसको लेकर लड़ाई हुआ था। कल और परसों भी कहा सुनी हुई थी…
ओरमांझी (एहसान राजा)। ओरमांझी थाना क्षेत्र के हेन्देबिली पंचायत के गुंजा देवनजरा टोला निवासी 40 वर्षीय छमेशवर बेदिया, उसकी दोनों पत्नी सरिता देवी और दूसरी पत्नी सजु देवी अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी।
तभी बगल टोला गुंजा बढ़िया तोपा के ग्रामीण, जिसमें कुछ लोग इनके गोतिया लगते हैं। 15 से 20 की संख्या में घर पर हमलावर हमला कर गाली गलौज करते हुए टांगी, कुदाल, दबली से परिवार के तीनों लोगों को मार डाला।
इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही ओरमांझी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना के सम्बन्ध में चश्मदीद संतराज बेदिया ने बताया कि उनके गोतिया गुंजा बढ़िया तोपा गांव के हेमंत बेदिया, सहजनाथ बेदिया,सुकरा मुण्डा सहित 15 से 20 की संख्या में लोग टांगी, कुदाल, दबली लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए तीनों को मार डाला।
संतराज बेदिया ने आगे बताया कि पिछले 15 दिन पहले खेत में सुअर खेती में चर गया था, जिसको लेकर लड़ाई हुआ था। कल और परसों भी कहा सुनी हुई थी। ओरमांझी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल ओरमांझी पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है।
- राँची डीसी से मिलने निकली मांडर कस्तूरबा स्कूल की सौ छात्राओं ने रो-रोकर बताया अपना बुरा हाल
- ओरमांझी में तेज रफ्तार कार ने बारातयों को रौंदा, 5 की मौत, 25 जख्मी
- ओरमांझी प्रखण्ड सह अंचल मुख्यालय में विधायक ने लगाया जनता दरबार, अफसरों संग की समीक्षा बैठक
- छात्रा निवेदिता हत्याकांड के आरोपी ने फेसबुक लाइव आकर खुद को मारी गोली
- ओरमांझी की सुषमा ने पहना सुपर मॉडल इंडिया-2023 का ताज