अन्य
    Thursday, October 10, 2024
    अन्य

      ओरमांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडे पिस्का में आयुष्मान भव मेला का आयोजन

      ओरमांझी (रांची दर्पण)। ओरमांझी प्रखंड अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडे पिस्का में शुक्रवार को आयुष्मान भव मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव आराधना पटनायक ने की।

      Ayushman Bhava Mela organized at Dunde Piska Community Health Center of Ormanjhi 1इस मौके पर श्रीमति पटनायक ने आयुष्मान भव योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना लोगों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने और समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ दिलाना है।

      उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाए। जहां पर डॉक्टरों की विशेष टीम मौजूद हो।

      उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर लोगों का जान बचाने का काम करें। मृत्यु के पश्चात अपने अंग का दान भी करने के लिए तैयार रहे।

      इस अवसर पर स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, आयुष्मान भव स्वच्छिक रक्तदान शिविर, सामान्य चिकित्सा, आंख की जांच, नाक कान गला संबंधी स्वास्थय, परिवार नियोजन, कुस्ट नियंत्रण, मातृत्व स्वास्थय, टीकाकरण, किशोर किशोरी स्वास्थय,टीवी नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य (योगा),मलेरिया, बाल स्वास्थ्य, दवा वितरण केन्द्र का शिविर स्टॉल सहित विभिन्न तरह के स्वास्थ्य स्टाल लगे हुए थे।

      मौके पर अतिथियों ने टीवी से ग्रस्त 18 लोगों को पोषण किट और कुष्ठ रोग से ग्रस्त 12 रोगियों को पानी रखने के लिए बास्केट टब दिया गया।

      इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार काम करने वाली सहिया दीदियों को सम्मानित किया गया। मेला के समापन पर संयुक्त रूप से अपना कीमती शरीर के अंग को दान देने का लोगों ने शपत लिया।

      मेला में आये सभी दूर दराज और आसपास के लोगों ने शिविर में अपना स्वास्थ्य जांच करा कर शिविर का लाभ उठाया।

      इस अवसर पर मुख्य रूप सेअभियान निर्देशक आलोक त्रिवेदी, सिविल सर्जन रांची प्रभात कुमार, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, इचादाग मुखिया रीना मुंडा, अंचल अधिकारी नितिन शिवम गुप्ता थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आलोक सिंह, स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी रेणु बाखला आदि लोग मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      एक नजर