अन्य
    Thursday, April 24, 2025
    अन्य

      मोराबादी में जुटे हजारों अभ्यर्थी, करेंगे जेपीएससी मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन

      रांची दर्पण डेस्क। आज सोमवार को जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कर उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया करने की मांग को लेकर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।  जिसमें 24 जिलों के हजारों छात्र शामिल हुए।

      धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो, मनोज यादव, सफी इमाम, कहकशा कमाल, प्रवीण कुमार चौधरी, कुणाल कुमार, दीपक कुमार, परवेज आलम, पवन कुमार, गुलाम हुसैन, कुणाल प्रताप सिंह, संजय कुमार मेहता, राजेश ओझा  ने धरना को संबोधित करते हुए एक स्वर में कहा कि 7- 10th जेपीएससी रद्द   किया जाय और उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाकर पुनः अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पुनः परीक्षा लिया जाय।Thousands of JPSC candidates gathered in Morabadi will gherao JPSC Headquarters 1

      उन्होंने कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षाफल में बहुत गड़बड़ी किया गया है, परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है।

      साहेबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिला के एक ही सेंटर से बेंचवार क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है।

      उन्होंने कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षाफल में दिव्यांगों के लिए प्रावधान 5 प्रतिशत प्रतिशत आरक्षण का पालन नहीं किया गया है। इसके अलावा महिला आरक्षण, सैनिक आरक्षण का भी पालन नहीं किया गया है।

      उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञापन के अनुसार 15 गुना पीटी परीक्षाफल का नियमावली का भी पालन नहीं किया गया है।

      आंदोलनकारी छात्रों का यह भी आरोप लगाया है कि कम नंबर लाने वाले कुछ छात्रों को भी पास कर दिया गया है। इसीलिए आयोग कट ऑफ भी जारी नहीं कर रहा है। अगर जेपीएससी सच्चा है तो पास अभ्यर्थियों का कट ऑफ जारी करे और हजारों गड़बड़ी सामने आयेगी।

      छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने यह भी बताया कि जेपीएससी रद्द करके अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता परीक्षा  की मांग को लेकर कल 16 नवम्बर को जेपीएससी मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेगें।, जिसमें 24 जिला के छात्र शामिल होंगे।

       

       

      जुड़ी खबरें

      JKLM नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित चार नामजद, 50 अज्ञात पर केस दर्ज

      कांके (रांची दर्पण)। टाइगर अनिल महतो हत्याकांड के विरोध में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया। जिसमें नवगठित राजनीतिक दल...

      अब स्मार्ट हुईं आंगनबाड़ी सेविका-पर्यवेक्षिका-हेल्पडेस्क कर्मी, CM ने दिया बड़ा तोहफा

      रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज का युग तकनीक का युग है, जहां हर दिन नई-नई तकनीकें हमारे जीवन को बदल रही हैं। इसी बदलाव...

      कांके चौक पर Anil Tiger की गोली मारकर हत्या, कल झारखंड बंद का ऐलान

      कांके (रांची दर्पण)। Anil Tiger shot dead: राजधानी रांची में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की सुबह कांके...

      सिल्ली से बालू चलान की आड़ में हर साल 72 करोड़ का अवैध वसूली, JLKM ने निकाला मशाल जुलूस

      सिल्ली (रांची दर्पण)। झारखंड के सिल्ली क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू खनन और उसके परिवहन को लेकर उठाए गए सवालों ने अब एक...

      जीवन के जटिल पहलुओं को उजागर करेगी उपेंद्र साहू की फिल्म ‘मास्टर बबलू’

      सिनेमा (रांची दर्पण)। कुछ कर दिखाने का जुनून ही व्यक्ति को ऊंचाइयों तक पहुंचाता है और उसी जुनून को साकार कर दिखाया है झारखंड...

      होली पर रंगीला दुमका कार्यक्रम में बही रंगों और संगीत की बयार

      रांची दर्पण डेस्क। दुमका शहर ने इस बार होली के अवसर पर एक अनूठा और भव्य आयोजन ‘रंगीला दुमका’ के जरिए पूरे माहौल को...
      error: Content is protected !!