अन्य
    Tuesday, November 11, 2025
    अन्य

      पंडरा थानेदार हुए लाइन हाजिर, खेलगांव थानेदार धनबाद रवाना

      राँची दर्पण डेस्क। राजधानी राँची के पंडरा थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि खेलगांव थानेदार ललन सिंह को उनकी ईच्छा के मुताबिक धनबाद जिला भेज दिया गया है।

      खबरों के मुताबिक दोनों थानेदारों पर जमीन कारोबारियों के साथ मिल कर काम करने का मामला सामने आया था। इस मामले में एसएसपी सुरेंद्र झा के आदेश पर जांच चल रही थी, लेकिन इसी बीच दोनों थानेदारों को थाना से हटा दिया गया।

      पंडरा इलाके में कुछ दिन पहले कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत ने छापेमारी की थी। पंडरा इलाके में जुआ खेलने और मटका खेलने का मामला सामने आया था।

      एएसपी ने इसे सही पाया और पंडरा थानेदार के खिलाफ रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पंडरा थानेदार को हटा दिया गया।

      वहीं दूसरी ओर खेलगांव थानेदार को भी हटा दिया गया है। हालांकि उनका यह रूटीन ट्रांसफर माना जा रहा है। ललन सिंह ने खुद धनबाद जिला जाने लिए आवेदन दिया था।

      लेकिन पंडरा और खेलगांव थानेदार पर आरोप था कि दोनों जमीन कारोबारियों के साथ मिल कर उन्हें संरक्षण दे रहे थे। पुलिस की मदद से जमीन कारोबारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लग रहे थे। इस मामले की अभी जांच चल रही है।

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -