जयडीहा पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार का आयोजन

ओरमांझी (राँची दर्पण)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को प्रखंड के पँचायत सचिवालय जयडीहा में किया गया।

शिविर में राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाये जा रहे सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए।जिसमें आवेदकों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज कर अपनी समस्याओं को जिला से आए वरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड पदाधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने रखी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने यहां के लोगों की समस्याओं को बड़े धैर्य के साथ सुने एवं कल्याणकारी योजनाओं के त्वरित निष्पादन की बात कही।उपस्थित लोगों से कहा कि शिविर में 895 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 814 का निष्पादन तुरंत ही कर दिया गया। विभिन्न योजनाओं से संबंधित 613 स्वीकृत परिसंपत्तियों का स्वीकृति पत्र का वितरण लाभुकों के बीच किया गया।

साथ ही आश्वासन दिया गया कि कोई भी ग्रामीण शिविर में आवेदन  नही कर सके हैं,तो प्रखंड कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उनकी जायज मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।

मुख्य रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी,जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, प्रखंड प्रमुख बुधराम बेदिया, पँचायत के मुखिया विनोद बेदिया, उप मुखिया नवीन मुंडा, ग्राम प्रधान शंकर करमाली, घनेनाथ करमाली,सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, पंचायत के स्वयंसेवक कामेश्वर बेदिया, अमरनाथ भोगता, रमेश महतो,के अलावे पँचायत के समस्त समाजसेवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

खिजरी विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास, कहा- समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली, लोगों को किया सचेत

अविवाहित शिक्षिकाएं न घबड़ाएं, शादी के बाद ससुराल में होगी पोस्टिंग

लोग संपर्क ब्यूरो द्वारा पेंटिंग-निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 

पिठौरिया थानेदार ने राँची पुलिस की पिटवाई भद, मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन बता गरीब लोहार को भेजा जेल

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker