अन्य
    Thursday, October 10, 2024
    अन्य

      खिजरी विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास, कहा- समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता

      ओरमांझी (राँची दर्पण)। आज बुधवार को ओरमांझी प्रखंड के अंतर्गत बरवे, रिगाटोली में अलीजान अंसारी के घर से बड़का पतरा तक पीसीसी पथ का शिलान्यास विधायक राजेश कच्छप के द्वारा किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक राजेश कच्छप का स्वागत बुके देकर एवं माला पहनाकर किया।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य उन गरीब आम जनताओं तक पहुंचाना है। जो गरीब लाचार एवं बेसहारा है। उनको प्राथमिकता के साथ लाभ देने का काम करेंगे, और अपने विधान क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सड़क, पुल, पुलिया निर्माण एवं अन्य समस्याओं को दूर करना मेरा पहला प्राथमिकता है। इस दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं अन्य मंत्री विधायक के माध्यम से झारखंड प्रदेश में तीव्र गति से विकास का काम हो रही है।

       इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए रमेश उरांव महासचिव व प्रवक्ता सह कार्यालय प्रभारी जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने कहा कि खिजरी, विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप जब से विधायक बने हैं, तब से क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। चाहे कोरोना बीमारी का समय हो, या वर्तमान समय में भी जिस प्रकार गांव टोली मोहल्ले में जा-जा कर के काम कर रहे हैं। जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। आम जनताओं ने जिस उम्मीद और विश्वास से विधायक चुने हैं, उसी प्रकार काम करने में जनता के प्रति खरा उतरने का काम कर रहे हैं।

      मुख्य रूप से तुलसी खरवार ,प्रखंड कांग्रेस कमेटी, विधायक प्रतिनिधि प्रो प्रेमनाथ मुंडा, जिला ग्रामीण कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद साहू, जेएमएम के नेता दिनेश महतो, दिनेश प्रमाणिक, पंचू तिर्की, खाद आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी, रशीद अंसारी, मीडिया प्रभारी हरी मोहन महतो, सूरज पठान, कमिश्नर मुंडा, सुकरा मुंडा,सदर अलीजान अंसारी, कुंती कुमारी मिंज ,अभिनाश उरांव, मन्नान अंसारी, प्रदीप मुंडा, रेयाज अंसारी,फिरोज अंसारी, शबनम खातून, मैरून खातून तफेजुल अंसारी, मजीद अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

      विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली, लोगों को किया सचेत

      अविवाहित शिक्षिकाएं न घबड़ाएं, शादी के बाद ससुराल में होगी पोस्टिंग

      तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर

      ट्रक-सुमो में भिड़ंत में हटिया के एक ही परिवार के महिला की मौत, 9 जख्मी, 6 गंभीर

      लोग संपर्क ब्यूरो द्वारा पेंटिंग-निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 

      संबंधित खबरें
      एक नजर