नगड़ी (रांची दर्पण)। रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगड़ी इलाके में लेवी और रंगदारी लेने पहुंचे पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जिन दो उग्रवादियों को दबोचा है उनका नाम अनिल सोय और अजित सोय बताया जा रहा है।
दोनों उग्रवादी नगड़ी इलाके में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ठेकेदार से रंगदारी मांग रहे थे।
गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के पास से एक बाइक और पीएलएफआई पर्चा बरामद किया गया है।
दरअसल, नगड़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। ठेकेदार से रंगदारी मांगने के बाद नगड़ी थाना में शिकायत दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि ठेकेदार से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके अलावा उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई थी।