ओरमांझी (रांची दर्पण)। बिहार के तर्ज पर एमएसीपी का लाभ, छठे वेतनमान में विसंगति को दूर कर उत्क्रमित वेतनमान देना होगा।
उक्त बातें राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकला, ओरमांझी की बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश बड़ाईक ने कहीं।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इन्हीं सब मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा किया गया है। प्रथम चरण में आगामी 4 और 5 नवंबर को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे । 19 नवंबर को पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में हमारे शिक्षक मुख्यमंत्री का घेराव किया करेंगे।
इस अवसर पर बैठक को वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रखंड सचिव संतोष कुमार तिवारी ने किया।
बैठक के उपरांत सभी को काला पीला लगाने हेतु रिबन वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार पांडेय ,सचिव संतोष कुमार तिवारी,देवेंद्र लाल,सहदेव कुमार, अवधेश प्रसाद , अब्दुल रहमान, युधिष्ठिर महतो,राजकुमार सिंह, पवन प्रकाश, अमूल्य कुमार, राजेश्वर महतो, सुजाता कुमारी, सुषमा कुमारी, सैमा खातून, मो जमाल अंसारी, मो, संध्या कुमारी, मुस्तफा अंसारी पंचित बेदिया, आनंद मुंडा, अमित मुंडा,इंद्रजीत उरांव, अर्चना कुमारी, सहित प्रखंड के कई शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
Comments are closed.