ओरमांझी (राँची दर्पण) आज शुक्रवार को जेएसएफ क्लब बरतुआ के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मैच एसएफ सोसो रांची बनाम जयराम स्पोटिंग बीसा के बीच खेला गया।
इस मैच में निर्धारित समय के भीतर दोनों टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं। इसके बाद ट्राब्रेकर में सोसो की टीम ने बीसा की टीम को 4- 3 गोल से पराजित किया।
वहीं दूसरा मैच एफसी कोयलारी बनाम एमडी स्पोर्टिंग चुट्टू के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद ट्राब्रेकर में कोयलारी ने चुट्टु को 3-2 गोल से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल मैच सोसो बनाम कोयलारी के बीच खेला गया। जिसमें ट्राब्रेकर में सोसो ने कोयलारी को 5-4 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित राज सभा सांसद प्रो. आदित्य प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अमरनाथ चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा् जैलेंद्र प्रसाद पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष, हेमंत दास, पूर्व मुखिया विनोद बेदिया, पंसस प्रवेश भोगता, उप मुखिया निलाम्बर खरवार, कामेश्वर बेदिया, अमरनाथ भोगता, दिनेश करमाली, शंकर करमाली, रामराम महतो, जगेश्वर गंझू, चमरलाल भोगता विपत करमाली, रामप्रसाद बेदिया, विशुन बेदिया, कुलेश्वर करमाली, जगेश्वर बेदिया, महावीर महतो, रमेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।
- चेड़ी सोहराई जतरा मेलाः सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पढ़ाई भी जरूरी
- बिरसा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन
- केरल की टीम ने माइक्रो लर्निंग स्कूल का किया निरीक्षण
- रांची करमटोली चौक से लेकर ओरमांझी ब्लॉक चौक तक सड़क होगी चौड़ी, डीपीआर तैयार करने का आदेश
- ओरमांझी के डहु में प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन