ओरमांझी (राँची दर्पण)। आलोक कुमार सिंह अब ओरमांझी थाना के नए थाने प्रभारी होंगे। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र के लोगों ने थाना पहुंचकर नए थाना प्रभारी को गुलदस्ता देकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाना रहेगा। थाना आने वाले जरूरतमंद लोगों समस्याएं सुनी जाएगी। उच्च अधिकारियों के निर्देश और थाना के पुलिस कर्मियों से सामंजस बनाकर कार्यों को पूरा करने का कोशिश करूंगा। किसी पर अन्याय न हो और लोगों को हर को हक व अधिकार मिले, इसकी कोशिश में करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि विभाग ने मुझे यहां भेजा है, ताकि मैं क्षेत्र में लोगों की सेवा कर सकूं और समाज के अंतिम व्यक्ति की समस्याओं का समाधान कर सकूं। इसके लिए सभी लोग पुलिस का साथ दें।
नए थाना प्रभारी को बधाई देने वालों में इरबा के युवा समाजसेवी रेहान अंसारी ने कहा कि आपको क्षेत्र ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहेगा।
- ओरमांझी के हरचन्डा गांव के ग्रामीणों ने अपनी जमीन को बचाने के लिए काली मैदान में लगाया बाजार
- राँची के टाटीसिलवे ईईएफ मैदान में टाइगर जयराम महतो ने भरी हुंकार, मांगे 2 सांसद
- मीडिया कप फुटबॉल 2023 : रोमांचक मुकाबले में शंख को हरा दामोदर बना चैंपियन, संदीप नाग-प्रमोद कुमार सिंह बने बेस्ट फॉरवर्ड
- ओरमांझी के नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में खोले गए एमजेड आईटीआई केन्द्र का बेहतर असर
- नेवरी में धूमधाम से निकला चेहल्लुम जुलूस, अखाड़ा धारकों ने दिखाए हैरतअंगेज नुमाइशी खेल प्रदर्शन
Comments are closed.