Sunday, December 10, 2023
अन्य

    बालाजी पेट्रोलपंप लूटकांड का उद्भेदन, पुलिस ने 3 लुटेरों को दबोचा

    ओरमांझी (एहसान राजा)। सिकिदिरी-ओरमांझी पथ के भुसूर स्थित बालाजी पेट्रोल पंप से गत 5 दिसंबर की रात पिस्टल का भय दिखा कर 60 हजार रुपये की लुट के मामले का सिकिदिरी थाना की पुलिस ने उदभेदन कर लिया है।

    इस मामले में शामिल तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से पुलिस ने एक सिंगल बैरल देशी कट्टा,एक दो बैरल देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस,लुटा गया नगद 19000 रुपये,एक मोबाइल,एक चाकू और घटना में प्रयुक्त एक  मोटरसाइकिल बरामद किया है।

    पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरों में नामकुम थाना क्षेत्र के आठ पहरू गांव निवासी नवीन कच्छप ऊर्फ चौगे, ओरमांझी थाना क्षेत्र के दड़दाग निवासी राजेश कुमार महतो और नगड़ी थाना क्षेत्र के बसिला गांव निवासी विजय नायक शामिल हैं।

    घटना के सूत्रधार ओरमांझी थाना क्षेत्र के मतातू गांव निवासी कैलाश महतो और हरचंडा गांव निवासी अजीज अंसारी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। दोनों की तलाश में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

    गौरतलब है कि 5 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे तीनों लुटेरों ने बालाजी पेट्रोल पंप के चार कर्मियों को पिस्टल का भय दिखा कर अपने कब्जे में कर लुट की घटना को अंजाम दिया था।

    इस दौरान लुटेरे काउंटर में रखे  सेल का पैसा सहित पेट्रोल पंप कर्मी किशुन महतो के पर्स से नगद 1050 रुपये, मोबाइल,एटीएम कार्ड, आधार कार्ड वहीं, दूसरा पंपकर्मी किरानी करमाली के जेब से नगद 2500 रुपये, मोबाइल, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड तीसरे पंपकर्मी लंकेश कुमार महतो के पर्स से नगद 14500 रुपये मोबाइल, आधार कार्ड, जैकेट व चौथे पंप कर्मी जयवीर महतो से नगद 1000 रुपये व मोबाइल लुट लिए थे।

    घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे चारों पंप कर्मियों को स्टाफ रूम में बंद कर आराम से चलते बने। इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक विजय चौधरी ने सिकिदिरी थाना में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    पुलिस छापामारी दल में सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, ओरमांझी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, सिकिदिरी थाना प्रभारी भगवान तामसोय, पुअनि अरुण कुमार सिंह, अनगड़ा के सअनि सचिन लकड़ा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

    लॉटरी से JAC अध्यक्ष बने डॉ. अनिल कुमार महतो, डॉ. विनोद सिंह बने उपाध्यक्ष

    पहला दिन फीस जमा नहीं हुआ तो बच्चियों को परीक्षा से निकाला, कलकत्ता पब्लिक स्कूल की मनमानी

    8वीं सद्भावना चैंपियन फुटबॉल ट्रॉफी कमेटी का 8वीं अध्यक्ष बने राजेश पाहन

    जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन

    धीमा जहर की चपेट में राँची, ब्राउन शुगर की सप्लाई करते दो युवक धराए

    - Advertisment -

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!