अन्य
    Monday, January 13, 2025
    अन्य

      अतीक अहमद और अशरफ की कैमरे के सामने गोली मारकर हत्या, तीनों हमलावर गिरफ्तार

      गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल के लिए जाते समय वो मीडिया के सवालों से रूबरू हो रहे थे.

      उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी. इसी बीच पुलिस उनका मेडिकल कराने ले गई थी, जहां कुछ लोगों ने फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है तीन लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया.

      मीडिया के सवालों से हो रहे थे रूबरू

      साथ ही बता दें कि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद मेडिकल के लिए जाते समय वो मीडिया के सवालों से रूबरू हो रहे थे. इसी दौरान उनके सवालों का जवाब देते तीन हमलावरों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. इस घटना के दौरान कई पुलिस वाले और मेडियकर्मी भी मौजूद थे.

      ऑटो पर पलटा आलू लदा ट्रक, 3 स्कूली बच्चों समेत 4 की मौत, 6 गंभीर

      रामगढ़ (रांची दर्पण)। रामगढ़ ज़िले के गोला प्रखंड में...