ओरमांझी (रांची दर्पण)। आज शुक्रवार को आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत प्रखंड के पांचा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पांचा उच्च विद्यालय के मैदान में लगाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त एम मुथु कुमार उपस्थित थे।
साथ राँची लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी , जिला परिषद सदस्य ओरमांझी पुर्वी सरिता देवी , डीआरडीए डायरेक्टर रामवृक्ष महतो,उपनिदेशक कल्याण निरंजन कुमार,उपनिदेशक खाद्य आपूर्ति संध्या गुप्ता , प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, अंचलाधिकारी विजय केरकेट्टा,थाना प्रभारी सह निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ,सभी वार्ड सदस्य, सभी विभाग के पदाधिकारी कर्मी एवं दूरदराज गांव से आये ग्रामीण उपस्थित थे।
जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा स्वागत किया गया ,स्वागत के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा एवं उपस्थित सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी शिविरों में आयुक्त अपने से विभिन्न तरह के सवाल पूछे एवं उनके जवाब से संतुष्ट हुए,उनके द्वारा मुख्य रूप से जेएसएलपीएस ,मनरेगा ,अंचल, प्रधानमंत्री आवास ,बाल विकास, शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं अन्य विभागों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत आयुक्त के द्वारा विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों एवं स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। जिसमें से मुख्य रूप से जेएसएलपीएस की दीदियों को विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया ,जिनमें से छह -छह लाख के दो ग्रुप को बैंक लिंकेज का लाभ दिया गया। जबकि 150 दीदियों को मुद्रा लोन के रूप में पचास लाख की परिसंपत्ति वितरित की गई।
इसी तरह 78 दीदियों को केसीसी अंतर्गत चालीस लाख रुपए की परिसंपत्ति वितरित की गई साथ ही रिवाल्विंग फंड के रूप में 698 स्वयं सहायता समूह को चार करोड़ इक्कीस लाख की परिसंपत्ति वितरित किया गया। शिविर में कुल 5 करोड़ 30 लाख की परिसंपत्ति स्वयं सहायता समूह को विभिन्न रूपों में वितरित की गई।
इसके अतिरिक्त मनरेगा अंतर्गत 78 लोगों को नया जॉब कार्ड वितरित किया गया जबकि 28 योजनाओं की स्वीकृति दी गई l सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत 289 आवेदन प्राप्त हुए , जिसमें से अधिक से अधिक आवेदनों को वही स्वीकृत करते हुए लगभग 10 बच्चियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।
सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत 21 आवेदन प्राप्त हुए नियमानुसार जांच उपरांत ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति दी गई। जेएसएलपीएस के तहत मुख्यमंत्री फूलों झालो आशीर्वाद योजना अंतर्गत 17 आवेदन प्राप्त हुए जिसे स्वीकृति दी गई ,
अंचल विभाग में कुल 166 आवेदन प्राप्त हुए जिसका नियमानुसार अग्रसर कार्रवाई की जा रही है ,पशु पशुपालन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए 11 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 15 आवेदन प्राप्त हुए, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कुल 45 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया जबकि 56 लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया।
इसके साथ ही 62 लोगों का आंख जांच भी किया गया इस तरह अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सभी विभाग के कर्मी एवं पदाधिकारी तत्पर दिखे कंबल वितरण के अंतर्गत कुल 210 लाभुकों को कंबल वितरण किया गया, जिसमें सांकेतिक रूप से 20 लाभुकों का तत्काल कंबल वितरण किया गया।
साथ ही सोना सोबरन धोती साड़ी योजना अंतर्गत 600 लाभुकों को धोती साड़ी बांटना का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसके अंतर्गत सांकेतिक रूप में 10 लाभुकों को धोती साड़ी वितरित किया गय।
आयुक्त के द्वारा मध्य विद्यालय पांचा का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही मध्य विद्यालय पाँचा का निरीक्षण भी किया गया। अंत में पूर्व सांसद द्वारा कमिश्नर सर को शॉल देकर सम्मानित करते हुए विदा दी गई।
- 2 साल की बच्ची को चुराकर बिहार में बेचने की थी तैयारी, अरगोड़ा पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- ओरमांझी प्रखंड के हिंदेविली पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर का आयोजन
- ब्राउन शुगर की तस्करी गिरोह की सरगना मॉडल ज्योति शर्मा समेत 5 गिरफ्तार
- रहस्यः अचानक गर्म हो रहा है रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श !
- हाइटेंशन तार की चपेट में आने से फुटबॉलर की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश