राँची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड से रांची पुलिस ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। अफीम तस्कर का नाम गोविंद नाग है।
अफीम तस्कर 10 किलो अफीम के साथ उड़ीसा ले जाने की फिराक में था लेकिन पुलिस को सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। बाजार में इसकी कीमत करीब बीस लाख बताई जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काले रंग का बैग में अफीम लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ा है। पुलिस जैसे ही खादगढ़ा के टर्मिनल 15 व 16 के सामने जैसे ही वे पहुंचे वहां खड़ा एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा।
इसके बाद इसकी सूचना डीएसपी सिटी दीपक कुमार को दी गई। सिटी डीएसपी दीपक कुमार और लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम गोविंद नाग बताया।
उसने कहा कि वह खूंटी से अफीम लेकर आ रहा है। उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 10 पैकेट में रखा गीला अफीम मिला। जिसका वजन करीब 10 किलो था। बरामद अफीम की बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है।
- पंडराः भाई-बहन का दोहरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अर्पित गिरफ्तार
- भाजपा नेता हत्याकांड में संदीप थापा-सुजीत सिन्हा-चंद्रमौली सिंह दोषी करार, उम्रकैद की सजा
- अब इन दो बड़े मामलों की जांच करेगी सीआईडी, सीएम हेमंत ने दी हरी झंडी
- तुपुदाना के गढ़शूला से कंस्ट्रशन साइट पर हमले की योजना बनाते PLFI के 3 उग्रवादी गिरफ्तार
- रांची डीसी के नाम से वॉट्सऐप की फेक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास जारी