पुलिस ने 20 करोड़ गबन मामले में पीएचईडी कर्मी को 51 लाख कैश के साथ दबोचा

रांची दर्पण डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची पुलिस ने एक पीएचईडी कर्मी संतोष कुमार को शहरी जलापूर्ति योजना की लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि गबन करने आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान करीब 51 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है।

बताया जाता है कि पेयजल एवं स्वच्छत स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रमण्डल, राँची में शहरी जलापूर्ति योजना की राशि में करीब 20 करोड़ रुपए गबन से संबंधित सदर थाना कांड संख्या 562/2023, दिनांक-28.12.2023. धारा-420/467/471/409 / 468 भा.द.वि के अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया।

उसके बाद गठित विशेष टीम द्वारा संतोष कुमार उम्र 46 वर्ष, पिता स्व० मिथिलेश प्रसाद, पता जग्गी कम्पाउण्ड अपर चुटिया थाना चुटिया, जिला रौंची, स्थाई पता जैतीपुरवारा पोस्ट सुपी थाना काको, जिला जहानाबाद (बिहार) के गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार छापामारी की जा रही थी।

इसी बीच वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में गठित विशेष अनुसंधान टीम द्वारा कांड के प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार को सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत इन्द्रपुरी रोड नंबर-01 में अवस्थित अभियुक्त के ससुराल के पास से 15,00,000 (पन्द्रह लाख) रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर कांड में गबन की राशि 35,98,500/- (पैतीस लाख अठानवे हजार पाँच सौ) रुपए मात्र बरामद किया गया है। इस तरह कुल बरामदगी 50.98,500 रूपए नगद हुई है।

कल्पना सोरेन ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- अब भाजपा…

पूर्वी सिंहभूभ बना हॉट सीट, गीता कोड़ा को चुनौती देगी जोबा मांझी

सांसद संजय सेठ का प्रयास रंग लाया, 150 टन का कचरा संधारण प्लांट तैयार

मोरहाबादी मैदान में होगा राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का भव्य आयोजन, 785 जनजातीय समुदाय का होगा जमावड़ा

ओरमांझी के युवा भाजपा नेता आशीष साहू पर यूपी में जानलेवा हमला की जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker