अन्य
    Thursday, September 19, 2024
    अन्य

      सीताराम मॉल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

      नामकुम (रांची दर्पण)।नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सदाबहार चौक के समीप गुरुवार सुबह सीताराम मॉल में भीषण आग लग गई। है। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया है।

      आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने से लाखों रुपये का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया हैं।

      जानकारी के अनुसार सीताराम मॉल में गुरुवार सुबह किसी समय आग लग गई और धीरे-धीरे आग पूरे मॉल में फैल गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जब मॉल से धुआं और आग की लपटें देखी तो इसकी सूचना पुलिस और मॉल के मालिक प्रकाश साहू को दी गई।

      आग लगने की सूचना पर पहले चार दमकलगाड़ी पहुंचीं लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां के माध्यम से दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

      थाना प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार आग पूरी तरह से बुझा ली गई है। प्रथमदृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

      संबंधित खबरें
      एक नजर
      error: Content is protected !!