अन्य
    Thursday, September 19, 2024
    अन्य

      पंडराः मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, 60 लाख का सामान जलकर राख

      राँची दर्पण डेस्क। पंडरा थाना क्षेत्र के लकड़ी टाल के पास रविवार की अहले सुबह कार एसेसिरिज बैजू मोटर दुकान में आग लगने से लाखों के समान जलकर राख हो गया।

      दूकान के मालिक बैजू सोनी के अनुसार 60 लाख का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी, पता नहीं चल सका है। शार्ट सर्किट की आंशका जताई जा रही है।

      संबंधित खबरें
      एक नजर
      error: Content is protected !!