ओरमांझी (एहसान राजा)। फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग इरबा में गुरूवार को फ्रेशर्स डे व फेयरवेल और क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। मौके पर संस्थान के न्यू एएनएम, जीएनएम ,बीएससी, नर्सिंग के छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।
वहीं एएनएम ,जीएनएम, बीएससी के छात्र छात्राओं को फेयरवेल दिया गया। वही संस्थान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक गीत व नृत्य पर संस्था के विद्यार्थी जमकर थिरके।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ओरमांझी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। ताकि अपना कॉलेज का नाम रोशन करें।
कॉलेज के फाउंडर हाजी एहसान अंसारी एक विशिष्ट समाजसेवी थे। वे अपने जीवन काल में समाज के लिए बहुत अच्छे अच्छे कार्य किए जो आज आपके सामने फलता फूलता फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग खड़ा है और यहां के विद्यार्थी अच्छे-अच्छे हॉस्पिटल में अपना योगदान दे रहे हैं।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ शाहीन कौसर ने कहा कि हमारा कॉलेज मुख्य रूप से शिक्षा के दौरान सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं के रणनीतिक शिक्षण के माध्यम से हमारे छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने और एक सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित करती है। खुशी है कि हमारे कई छात्र, जो हमारे कॉलेज से पढाई पूरी कर अब भारत में कई प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर काम कर रहे हैं।
कॉलेज के प्राचार्य आनंद कुजुर ने कहा कि मैं नये विद्यार्थियों एवं जो यहाँ से अपना शिक्षण पूरा करके जा रहे हैं। उनको आने वाले चुनौतीपूर्ण समय के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।
इस मौके पर मुख्य रूप से कॉलेज निदेशक जिन्नत कौसर, डॉ नाज़नीन कौसर, उप प्राचार्या प्रमिला बखाला, अनुपा केरकेट्टा, माधुरी प्रतिभा, विनीता खलखो, शोएब अख्तर, खुशबू कुमारी ,लवली कुमारी, नेहा ,प्रियातोष रंजन,बिन्हा, राजीना, शकील परवेज ,कलाम अंसारी, हाजी मंसूर, सादिक अंसारी ,शशि कुमार, मोहम्मद अजहरुद्दीन ,शाहनवाज एवं कॉलेज के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।