रांची दर्पण डेस्क। फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर पर स्क्रिप्ट चोरी कर फिल्म जुग जुग जियो बनाने के विवाद मामले की शनिवार को रांची कॉमर्शियल कोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह निर्देश दिया कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग पहले कोर्ट के समक्ष की जाए। इसके लिए अदालत ने 21 जून की तारीख़ मुक़र्रर की है।
सुनवाई के वक़्त करन जौहर की तरफ़ से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता कुमार वैभव अदालत के समक्ष उपस्थित हुए।
कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन को यह निर्देश दिया है कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट के समक्ष की जाये, ताकि यह तय किया का सके कि फ़िल्म की कहानी चोरी की गई है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि विशाल सिंह ने कामर्शियल कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
इस मामले में कोर्ट ने फिल्म जुग जुग जीयो के प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।
याचिका दाखिल होने के बाद कामर्शियल कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर एवं सूबेर मिश्रा के साथ क्रियेटिव हेड सोमेन मिश्रा, को-प्रोड्यूसर एवं स्क्रीन राइटर एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है।
- पंडरा इलाके में नाबालिग भाई-बहन की हत्या, मां की हालत गंभीर, रिम्स में भर्ती, विदेश में रहता है पति
- सीताराम मॉल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
- प्रधान सचिव ने रांची हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाने पर एसएसपी से मांगा जवाब
- रांची रेलवे ओवरब्रिज के पास सेना भर्ती ऑफिस के सामने नारेबाजी, सड़क जाम
- रांची हिंसा के बाद आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज