Sunday, December 3, 2023
अन्य

    शंकर घाट चेक डैम से यूं मिला माड़वाड़ी कॉलेज के लापता छात्र का शव, परिजनों को हत्या की आशंका

    ओरमांझी (एहसान राजा)। ओरमांझी थाना पुलिस ने आज शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे शंकर घाट चेक डैम से एक छात्र का शव बरामद किया। जिसकी पहचान सिलदिरी गाँव के रामेश्वर बैठा के एकलौता पुत्र 19 वर्षीय विष्णु कुमार बैठा उर्फ मिलन के रुप में हुई।

    Master plan of construction of 5 storey Durga building of Mata Vaishno Devi ready 2मिलन रांची माड़वाड़ी कॉलेज में इंटर कामर्स का एक मेधावी छात्र था। उसके पिता ईरबा मेदांता अस्पताल कॉल सेंटर में कार्यरत है।

    उन्होंने बताया कि उनका पुत्र कल अपराह्न दो बजे उनके साथ खाना खाकर घर से निकला था और शाम तक घर नहीं लौटा तो लोगों ने आस-पास बहुत ढूंढा।

    इसके बाद आज सुबह जब वे ओरमांझी थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहंचे तो पता चला कि शंकर घाट में उसका शव मिला है।

    मिलन का शव चेक डैम से पाएं जाने के बाद परिजनों का मानना है कि उसकी हत्या की गई है।

    वहीं, ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। उसकी मौत पानी में डुबने से हुई है या उसकी शाजिसन हत्या की गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है।

    - Advertisment -

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!