Sunday, December 3, 2023
अन्य

    जेएसएफ क्लब की अगुआई में युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

    ओरमांझी (एहसान राजा)। नेहरू युवा केंद्र रांची युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीन गार्डन बनाचीरा मैदान चकला में जेएसएफ क्लब बरतुआ की देखरेख में किया गया।

    Youth Mandal sports competition organized under the leadership of JSF Club 1इस प्रतियोगिता में 100 मीटरटर बालिका में प्रथम प्रियंका एक्का, द्वितीय काजल कुमारी, तृतीय पुनम कुमारी 200 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम प्रियंका एक्का, द्वितीय पुनम मुंडा,तृतीय काजल कुमारी, 400 मीटरटर बालिका दौड़ में प्रथम रंजू कुमारी, द्वितीय लीला कुमारी, तृतीय अन्नु कुमारी चैम्पियन रही।

    वहीं, 100 मीटरटर बालक में प्रथम जानीसार अंसारी, द्वितीय संदीप लोहर, तृतीय उपेंद्र गंझू, 200मीटर बालक में प्रथम राजीव महतो, संदीप कुमार महतो, तृतीय संजय कुमार महतो, 400 मीटर बालक में प्रथम रामचंद्र कुमार, द्वितीय संदीप कुमार महतो, तृतीय पींटु पाहन स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक /बालिका में  जे एस आर क्लब बरटोली ने जीता।

    सभी विजेताओं को चकला पंचायत के मुखिया वीणा देवी ने खिलाड़ियों को शिल्ड एवं खेल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

    इस अवसर जेएसएफ क्लब बरतुआ के सचिव रमेश कुमार महतो, अब्दुल मजीद, जफर अंसारी, सुरेश कुमार महतो, चितरंजन भोगता, विरेन्द्र प्रसाद साहू, मुनेश, छोटु अंसारी उपस्थित थे।

    - Advertisment -

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!