Sunday, December 10, 2023
अन्य

    मारुति से मुजफ्फरपुर जा रही शराब की खेप ओरमाँझी में जप्त, धराए 3 लोगों में एक नालंदा का

    ओरमांझी (एहसान राजा)।  राजधानी रांची के ओरमांझी थानान्तर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अवस्थित शास्त्री चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान के तहत ओरमांझी पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप जप्त की है। शराब की यह खेप होली के मद्देनजर बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार खेलगांव थाना क्षेत्र से मारुति एसएक्स-4 वाहन संख्या- जेएच 10 ए/7311 में शराब लाद कर शराब कारोबारी बिहार के मुजफरपुर बिहार ले जा रहे थे कि ओरमांझी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मारुति एस एक्स 4 की तलाशी के दौरान 100 वाइपर की 21 बोतलें एवं टीचर्स कि 14 बोतलें समेत तीन अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।

    पकड़े गए लोगों  में 1. अरुण कुमार शर्मा, पिता नवल शर्मा, सूर्य नगर, टाटीसिल्वे थाना, खेल गांव, जिला रांची, 2. संजय चौधरी पिता श्री चौधरी कृष्णा पुरी थाना चुटिया जिला रांची,  3 .राजकुमार पिता अरविंद कुमार सिंह, सोनचरी थाना परबलपुर, जिला नालंदा, शामिल हैं।

    गिरफ्तार शराब कारोबारियों ने बताया कि वे झारखंड से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। वहाँ इसकी दोगुनी कीमत मिलती है।

    ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और ग्रामीण डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेटा ने बताया कि शराब की यह खेप बिहार में मुजफ्फरपुर जा रही थी। जिसमें तीन लोगों को पकड़ा गया है और सघन पूछताछ चल रही है।

    आशंका जताई जा रही है कि इसमें और भी अवैध कारोबारी संलिप्त हैं। अभी देर रात तक पूछताछ जारी रही है।

    मौके पर ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सदानंद, संजय दास, बुद्धेश्वर उरांव, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, हेमंत कुमार यादव, अमित कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

    - Advertisment -

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!