अन्य
    Monday, December 11, 2023
    अन्य

      रांची रेलवे ओवरब्रिज के पास सेना भर्ती ऑफिस के सामने नारेबाजी, सड़क जाम

      राँची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची रेलवे ओवरब्रिज के पास सैंकड़ों की संख्या में युवक सेना भर्ती ऑफिस के सामने नारेबाजी कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में युवक के जमा होने की वजह से यातायात पूरी तरह से ठप हो गई और सड़क जाम है।

      आज कई जिले के सैकड़ों अभ्यर्थियों रांची पहुंचे हैं और सड़क को जाम कर दिया है। पुलिस इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर सभी इनको को समझा कर शांत करा रही है और सड़क जाम हटा रही है।

      बता दें कि अग्निवीरों के लिए सरकार ने एक सेवानिधि की घोषणा की है। इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपये मासिक पे पर रखा जाएगा। EPF/PPF की सुविधा के साथ अग्निवीर पहले साल 4.76 लाख रुपये पाएंगे। चौथे साल तक वेतन 40 हजार रुपये यानी सालाना 6.92 लाख रुपये पाएंगे।

      वार्षिक पैकेज के साथ कुछ भत्‍ते भी मिलेंगे। जिसमें रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे। सेवा के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा। ‘सेवा निधि’ को आयकर से छूट दी जाएगी।

      अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों के हकदार नहीं होंगे। अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

      - Advertisment -

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      - Advertisment -
      संबंधित खबरें
      - Advertisment -
      - Advertisment -

      एक नजर

      - Advertisment -
      error: Content is protected !!