सिल्ली (रांची दर्पण)। रांची के सिल्ली थाना पुलिस ने ट्रक चालक बीरेंद्र यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में खलासी पवन पंडित को गिरफ्तार किया है। खलासी पवन पंडित की गिरफ्तारी बिहार के नवादा जिले स्थित उसके घर से की गई है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गत 23 जून को मृतक के भाई पवन कुमार यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में बताया था कि बीरेंद्र यादव की हत्या ट्रक के खलासी पवन पंडित ने किसी कठोर पदार्थ से सिर पर मार कर कर दी थी। साथ में 25 से 30 हजार नकद और मोबाइल ले गया था।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सिल्ली अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम में तकनीकी सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पवन पंडित को बिहार के नवादा से गिरफ्तार कर लिया गया।
- पंडरा ओपी दोहरा हत्याकाण्ड का खुलासा, फतुहा से पकड़ाया आरोपी, जानें पूरा मामला
- जारी अवैध बालू खनन पर एनजीटी ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब
- शिल्पी नेहा तिर्की ने रखी बंधु तिर्की के ताज की लाज, गंगोत्री कुजूर को 23,517 वोटों से हराया
- खादगढ़ा बस स्टैंड से 10 किलो अफीम के साथ तस्कर धराया, पूछताछ में जुटी पुलिस
- पंडराः भाई-बहन का दोहरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अर्पित गिरफ्तार