ओरमांझी (रांची दर्पण)। ओरमांझी प्रखण्ड के कुच्चू पँचायत के कामता गांव में स्थित माइक्रो लर्निंग विद्यालय कामता में केरल से आये टीम ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने आये मुख्य रूप से डॉ इदरीश,सी के सुबेर, रशीद फरहान, पवन नागवंशी के साथ साथ पंचायत के पूर्व मुखिया समुंदर पाहन, उप मुखिया संदीप कुमार, पूर्व उप मुखिया मुमताज आलम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अतिथियों का स्वागत किया।
संस्था के द्वारा इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। जिससे सुदूर गांव के गरीब बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ रहे हैं।
मौके पर डॉ इदरीश ने बच्चे को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपने रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। छात्र छात्राओं के बीच अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमर सज्जाद, वार्ड सदस्य फिरोज अंसारी, जहांगीर मलिक, ऐनुल अंसारी,हकीम अंसारी, प्रमोद महतो, प्रेम कुमार, आशिक अंसारी, महजबी निशा, सोमैया परवीन, आसमा परवीन, तारिक़ कमर, एजाज अहमद, एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकायें के ग्रामीण उपस्थित थे।
- रांची करमटोली चौक से लेकर ओरमांझी ब्लॉक चौक तक सड़क होगी चौड़ी, डीपीआर तैयार करने का आदेश
- ओरमांझी के डहु में प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन
- रांची खादगढ़ा बस स्टैंडः मूनलाइट बस में दीया से लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा राख
- प्रमंडलीय आयुक्त की उपस्थिति में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन
- 2 साल की बच्ची को चुराकर बिहार में बेचने की थी तैयारी, अरगोड़ा पुलिस ने आरोपी को दबोचा