JPSC झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य (लिखित) परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांक व कोटिवार कट ऑफ मार्क्स गुरुवार को जारी कर दिए। यह जानकारी आयोग की वेबसाइट पंर 60 दिनों तक उपलब्ध रहेंगी।
रांची ब्यूरो: झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य (लिखित) परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांक व कोटिवार कट ऑफ मार्क्स गुरुवार को जारी कर दिए।
आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपना अनुक्रमांक, जन्म तिथि एवं मोबाइल नंबर डालकर अपने प्राप्तांक देख सकते हैं तथा अंकपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।