अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      खेलो झारखंड जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ओरमांझी के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

      ओरमांझी (रांची दर्पण)। मंगलवार को खेलो झारखंड के तहत मोराबादी फुटबॉल स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ओरमांझी प्रखंड के बच्चों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपने अपने विद्यालय तथा प्रखण्ड का नाम रोशन किया।

      Kavya Vaibhav of Aniruddha Prasad Vimal composed by Mukesh inaugurated with child hands 1जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 19 प्रखंडों के वर्ग नवम से बारहवीं  तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय ओरमांझी के कृष्णा महतो ने 3000 मीटर में प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ में सनोवर परवीन ने तृतीय स्थान तथा शोट फुट (गोला फेंक) में मो. आसिक रजा खान ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

      वही प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सदमा के राजेश मुंडा ने 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान व 1500 मीटर दौड़ में सदमा स्कूल के ही राजू मुंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के नाम रोशन किया।

      ओरमांझी प्रखंड विजेता खिलाड़ियो को बीईईओ सीमा कुमारी, बीपीओ रीना यादव आदि ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

      संबंधित खबरें
      एक नजर
      error: Content is protected !!