अन्य
    Wednesday, May 22, 2024
    अन्य

      सीओ की कार्रवाई जारी, अवैध ईंट लदा ट्रक धराया

      ओरमांझी (मोहसिन)। रविवार को शास्त्री चौक के पास अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ने एक टर्बो गाड़ी  (जेएच 01एच 7202), जिस पर ईंट लोड था पकड़ा गया जो अवैध रूप से बिना चालान के पाया गया।

      पूछताछ में पता चला की यह ट्रक सुक्खू राय के डहु स्थित घर का ईट के मालिक का है, जो अपने ही भट्ठे से ले जाकर बाजार में बेचने जा रहा था। चालान नहीं होना एक आर्थिक अपराध है। जिससे सरकार के राजस्व की हानि होती है।  ट्रक मालिक एवं ईट भट्ठा मालिक के विरुद्ध ओरमांझी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

      इस मौके पर अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ने कहा कि लॉकडान के बावजूद अवैध तरीके से गिट्टी बालू ईंट की धुलाई हो रही है ।जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया गया है। जो भी व्यक्ति अवैध तरीके से गिट्टी बालू ईद की ढुलाई करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

      सीओ ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि ईंट की ढुलाई हो रही है। जिसकी संज्ञान लेते हुए ब्लॉक चौक में अभियान चलाते हुए एक ट्रक को ईंट लदा हुआ पाया।  2 दिन पहले भी  ओरमांझी कुच्चू रोड पर बरबे के पास अवैध गिट्टी लदा दो टर्बो को जप्त किया था।

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!