अन्य
    Saturday, May 11, 2024
    अन्य

      अरबों की लागत से बने नए विधानसभा भवन के पुस्तकालय का छज्जा यूं गिरा !

      रांची दर्पण डेस्क। पूर्व की भाजपा नीत रघुवर सरकार के कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि का फिर एक सच सामने आया है।

      JHARKHAND ASEMBLI CRUPPTIONखबर है कि राजधानी रांची के धुर्वा क्रिकेट ग्राउंड के पास अरबों की लागत से बनाया गया न्यू झारखंड विधानसभा भवन के पुस्तकालय सीलिंग टूट कर गिर गया है।

      इसके साथ ही यह चर्चा फिर शुरु हो गई है कि इसके निर्माण में भारी अनियमियता बरती गई है और भ्रष्टाचार का बड़ा खेल हुआ है। इस नए भवन का उद्घाटन आम विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों हुआ था।

      इसके बाद झारखंड में पांच चरणों में हुए विधानसभा चुनावों के बीच ही नवनिर्मित विधानसभा भवन के एक हिस्से में भीषण आग लग गई थी, जिस पर घंटों मशक्कत के बाद काबू किया जा सका था।

      आग लगने के कारण विपक्ष के साथ-साथ पत्रकार दीर्घा जलकर पूरी तरह खाक हो गया था। झारखंड विधानसभा के नए भवन के पश्चिमी भाग के चार अलग-अलग हिस्सों में आग लगी थी।

      दर्जन भर दमकल वाहनों के साथ अग्निशमन दस्ता ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका था। उस आगलगी के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। उस वक्त भी निर्माण के दौरान हुई गड़बड़ियों की चर्चाएं सामने आई थी।

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!