अन्य
    Friday, May 3, 2024
    अन्य

      ब्रजपात के शिकार किशोरों के परिजन से मिले सांसद, 10 दिन में 4.4 लाख की मुआवजा देने का निर्देश

      ओरमांझी (राँची दर्पण)। आज शुक्रवार को राँची सांसद संजय सेठ ओरमांझी के चकला पाहन टोली में पहुंचे और उन 2 मृत किशोर के परिजनों को सांत्वना दी, जिनकी मौत ब्रजपात से हो गई थी।

      बता दें कि पिछले तीन दिन पहले चकला पाहन टोली निवासी किशोर नितिन पाहन और अभिषेक  कुमार की कुआं में नहाने के दौरान हुई वज्रपात से मृत्यु हो गई थी तथा एक अन्य अंकित पाहन जख्मी हो गया था।

      राँची सांसद संजय सेठ ने मृतक एवं जख्मी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की और कहा कि भाजपा परिवार आपके साथ हैं। होनी को कोई नही टाल सकता। यह घटना दिल को झकझोरने वाली घटना है। हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैंनकि हमारे बीच दो नवयुवक नही रहे।

      उन्होंने इस मौके पर ओरमांझी अंचलाधिकारी विजय केरकेट्टा से त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतकों के परिजनों को दस दिनों के अंदर केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा चार-चार लाख रुपये देने के निर्देश दिए।

      इस अवसर पर ग्राम प्रधान बालक पाहन, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, महामंत्री अलखनाथ महतो,सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता आनंद महतो आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!