अन्य
    Monday, January 13, 2025
    अन्य

      चकला स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच स्कूल किट का किया वितरण

      ओरमांझी (राँची दर्पण)। मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकला ओरमांझी में समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं के बीच सहायक स्टेशनरी सामग्री स्कूल किट का वितरण किया गया।

      School kits were distributed among the students in Chakla School 1कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओरमांझी प्रखंड के उप प्रमुख रिजवान अंसारी के हाथों किया गया। जिसमें एक से पांच कक्षा के छात्र छात्राओं को पेन, पेंसिल,रबर,कटर तथा छठा से आठवीं तक के बच्चों को इंस्ट्रमेंट बॉक्स दिया गया।

      इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए रिजवान अंसारी ने कहा कि आप सभी कल का भविष्य हैं। सभी मन लगाकर पढ़ें और अपने मां-बाप का नाम रोशन करें।

      कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी किरण माला तथा संचालन शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह सहायक शिक्षक सतीश बड़ाईक ने किया।

      इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मोइन अंसारी, अनुपा शैलबाला कुजूर , संगीता कुमारी, आशा कुमारी, मो. मुस्तफा अंसारी सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

      ऑटो पर पलटा आलू लदा ट्रक, 3 स्कूली बच्चों समेत 4 की मौत, 6 गंभीर

      रामगढ़ (रांची दर्पण)। रामगढ़ ज़िले के गोला प्रखंड में...

      यू-डायस प्लसः आधार कार्ड को लेकर सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा

      “झारखंड में आधार कार्ड से जुड़ा यह फर्जीवाड़ा केवल...

      हजारीबाग SDO की पत्नी की जलकर मौत ने मचाया बवाल, उभरे गंभीर आरोप

      “यह घटना न केवल हजारीबाग बल्कि पूरे राज्य में...