रांची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची के नामकुम में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को एक साथ कुचल दिया। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, बुंडू में 2 लोगों की सड़का हादसे में मौत हो गई। यह हादसा नामकुम थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास हुई है।
इस हादसा के बाद आक्रोशितों ने कार चालक की मौके पर जमकर पिटाई कर दी। जिसे पुलिस ने किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर युवक की जान बचाई।
फिलहाल पुलिस कार में सवार अन्य युवक और युवती को भी पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर ली है।
वहीं, एनएच-33 के तमाड़ थाना क्षेत्र में दल चल रहे दो लोगों को शुक्रवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे दोंनों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशितों ने एनएच-33 जाम कर दिया।
इसकी जानकारी होते ही तमाड़ पुलिस घटनास्थल पहुंची और जाम हटवाया, फिलाहल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ट्रक-सुमो में भिड़ंत में हटिया के एक ही परिवार के महिला की मौत, 9 जख्मी, 6 गंभीर
लोग संपर्क ब्यूरो द्वारा पेंटिंग-निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
पिठौरिया थानेदार ने राँची पुलिस की पिटवाई भद, मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन बता गरीब लोहार को भेजा जेल
मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 2 धराए, भारी मात्रा में हथियार उपकरण बरामद
आजवर्ष 2021 का अंतिम लंबा चंद्र ग्रहण सांय 5.59 तक जारी, कार्तिक पूर्णिमा है आज