अन्य
    Thursday, October 10, 2024
    अन्य

      अब ईडी करेगी रेमडेसीविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले की जांच, प्राथमिकी दर्ज

      "अब तक की जांच पर अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस मामले में तीन लोगों की भूमिका सामने आई है लेकिन सीआईडी का रुख तीनों के खिलाफ अलग-अलग है....

      राँची दर्पण डेस्क।  रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में शुक्रवार को ईडी ने केस दर्ज किया है। रेमडेसिवीर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले की जांच कर रही सीआईडी की एसआईटी ने इस केस में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के लिए ईडी को अनुशंसा की थी।

      बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की वजह से काफी किल्लत हुई थी।

      रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खुलासा करने वाले एक स्टिंग के बाद रांची पुलिस ने राजीव कुमार सिंह नाम के एक शख्सु को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोतवाली थाने में दर्ज इस कांड को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया था।

      दरअसल सीआईडी ने इस मामले में राजीव कुमार सिंह को जेल भेज दिया था जबकि इसी मामले में सृष्टि अस्पताल से जुड़े मुकेश कुमार और दवा कारोबारी राकेश रंजन की भी भूमिका सामने आई थी। सीआईडी ने राकेश रंजन का बयान 161 के तहत दर्ज कराया था।

      नशीली दवा-इंजेक्शन के कारोबार में संलिप्त 3 युवक गिरफ्तार

      पुलिस ने रांची सांसद, मेयर समेत कई भाजपा नेताओं के गिरफ्तारी की अनुमति माँगी

      पंडरा थानेदार हुए लाइन हाजिर, खेलगांव थानेदार धनबाद रवाना

      बालाजी पेट्रोलपंप लूटकांड का उद्भेदन, पुलिस ने 3 लुटेरों को दबोचा

      लॉटरी से JAC अध्यक्ष बने डॉ. अनिल कुमार महतो, डॉ. विनोद सिंह बने उपाध्यक्ष

      संबंधित खबरें
      एक नजर