अन्य
    Thursday, October 30, 2025
    अन्य

      भीषण गर्मी और बढ़ती तपिश के कारण सभी स्कूल 15 जून तक बंद

      रांची दर्पण डेस्क। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य में गर्मी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग- KG से वर्ग-12 तक की सभी कक्षाओं के संचालन पर 15 जून तक रोक लगा दी है।

      इसके पहले 15 जून तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित किए जाने का आदेश निर्गत किया गया था।

      लेकिन झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव ने राज्य में भीषण गर्मी और तपिश के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों में वर्ग- KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं 12 जून 2024 से 15 जून 2024 तक के लिए बंद की जाती है।

      उक्त अवधि के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी। निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे।

      एतद् संबंधी पूर्व निर्गत आदेश को इस हद तक संशोधित समझा जाय। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उक्त पर विभागीय प्रभारी सचिव का अनुमोदन प्राप्त है।

      राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता विजेता टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

      ओरमांझी के नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में खोले गए एमजेड आईटीआई  केन्द्र का बेहतर असर

      इरबा अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मिडिल स्कूल में 6 शिक्षकों की बहाली में गड़बड़ी मामले की जांच करने पहुंची एसडीओ

      राँची डीसी से मिलने निकली मांडर कस्तूरबा स्कूल की सौ छात्राओं ने रो-रोकर बताया अपना बुरा हाल

      शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का हो सर्वागीण विकास: अशोक भगत

      [web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”true” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”4″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -

      Recent Comments