राजनीति

जागो रांची जागो के तहत आज ऑक्सीजन गेट पर हुआ ‘हू किल्ड घनश्याम दूबे’ मंचन

रांची दर्पण डेस्क। आज रविवार की सुबह 6 बजे मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क के गेट पर झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के एक्टिंग स्टूडेंट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘हू किल्ड घनश्याम दुबे’ का मंचन किया गया।

जागो रांची जागो कार्यक्रम के तहत राजीव सिन्हा के लेखन व निर्देशन में नाटक ‘हू किल्ड घनश्याम दुबे’ के माध्यम से बेरोजगारी और जनता की लापरवाही पर कटाक्ष किया गया।

दरअसल, नाटक में एक युवक सोशल मीडिया पर लाइव आकार आत्महत्या करने की कोशिश करता है, मीडिया और प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिलती है तो तुरंत एक्शन में कोताही बरती जाती है।

ऐसे में में युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है और फंस जाता है वह चाय वाला आम आदमी, जो उस व्यक्ति को बचाने वहां पहुंचता है।

इस नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में सर्वेश करण, सौरभ मेहता, सिद्धार्थ गुप्ता, अभिषेक साहू और मन्नु कुमार शामिल थे । प्रत्येक रविवार की ही तरह इस रविवार को भी नाटक देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हालांकि ऑक्सीजन पार्क रविवार को बंद होता है, लेकिन अभिनय कर रहे कलाकारों का जज्बा कम नहीं दिख और वे इसके गेट पर ही नाटकों का प्रत्येक रविवार को मंचन कर रहे हैं।

भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड में 1 लाख रुपए का ईनामी आरोपी मनोज मुंडा यूं धराया

सेना द्वारा रेस्क्यू कर छोड़े गए गायों को लेकर ओरमांझी के चकला-डहू पंचायत ईलाके में तनाव की स्थिति  

जीतराम के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करेगी भाजपाः पूर्व सीएम रघुवर दास

जज उत्तम आनंद मौत की सीबीआई जाँच पर हाईकोर्ट नाराज, पूछा- क्यों मारेगा ड्राइवर?

भाजपा नेता हत्याकांड की रेकी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस को PLFI शूटर और मनोज मुंडा पर शक

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker