सिकिदिरी (एहसान राजा)। राँची के हुंडरू फाल में बीते सोमवार को नहाने के दौरान पानी के तेजधार में बहे बिहार के नालंदा जिले के राजगीर के युवक शुभम का शव तीसरे दिन भी नहीं मिल सका है।
हालांकि,एनडीआरएफ की टीम और पर्यटक मित्र दिन भर सिकिदिरी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश रवि एवं एसआई अरुण सिंह के नेतृत्व में फाल के संभावित स्थानों पर पत्थरों की खोह और पानी में शुभम के शव को खोजने के प्रयास में जुटे हैं। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
आशंका जताई जा रही है कि शुभम का शव फाल के बीच में ही किसी स्थान पर फंसा हुआ होगा। फाल में पानी का बहाव तेज होने के कारण एनडीआरएफ की टीम शव खोजने में असफल रही है। शव निकलने के इंतजार में शुभम के स्वजन हुंडरु फाल के पास ही रुके हुए है।
- ओरमांझी थाना के नए प्रभारी इंस्पेक्टर आलोक सिंह का इरबा बाजार टाँड़ में हुआ अभिनंदन
- ओरमांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडे पिस्का में आयुष्मान भव मेला का आयोजन
- ओरमांझी थाना में नए थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण
- ओरमांझी के हरचन्डा गांव के ग्रामीणों ने अपनी जमीन को बचाने के लिए काली मैदान में लगाया बाजार
- राँची के टाटीसिलवे ईईएफ मैदान में टाइगर जयराम महतो ने भरी हुंकार, मांगे 2 सांसद