राँची दर्पण डेस्क। अघन सक्रांति के मौके पर रांची जिला राहे प्रखण्ड अंतर्गत सताकी पंचायत के महादानी, गुटुवा टोला, पुरनाडीह, रामडेरा के ग्रामीणों द्वारा आयोजित बुरु पूजा सह सारजमकाचरा मेला का भव्य आयोजन किया गया।
मौके पर आदिवासी आखाड़ा का महत्व बताते हुए देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि सारजमकचरा मरांग बुरू आदिवासी मूलवासी का देवता है। प्रकृति पूजक अघन सक्रांति के मौके पर बड़ी धूम धाम से मनाते हैं। मौके पर गीत संगीत ढोल नगाड़ा के साथ आदिवासी मूलवासी नाचते गाते है।
उन्होंने यह भी कहा कि आखड़ा बचेगा तभी झारखंड आस्तित्व बचेगा सरकार अखड़ा को बचाने के विशेष कानून बनाकर फंड का प्रावधान करे।
- ओरमांझी के युवा भाजपा नेता आशीष साहू पर यूपी में जानलेवा हमला की जांच शुरू
- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती पखवाड़ा समारोह में पहुँचे अर्जुन मुंडा
- झारखंडी महाजतरा में 31 जनवरी और 1 फरवरी को होगा खोड़हा मंडलियों का समागम
- उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के निकलने की खबर से खुशी की लहर, ओरमांझी के भी हैं 3 मजदूर
- तीन दिवसीय प्रथम दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन