आस-पासगांव-देहातधरोहर

आदिवासी आखड़ा का संरक्षण करे सरकार : देवेन्द्र नाथ महतो

राँची दर्पण डेस्क। अघन सक्रांति के मौके पर रांची जिला राहे प्रखण्ड अंतर्गत सताकी पंचायत के महादानी, गुटुवा टोला, पुरनाडीह,  रामडेरा के ग्रामीणों द्वारा आयोजित बुरु पूजा सह सारजमकाचरा मेला का भव्य आयोजन किया गया।

Government should protect tribal Akhra 2मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए देवेन्द्र नाथ महतो का  आदिवासी रीति रिवाज भेष भूषा ढोल नगाड़ा  से पत्तल का टोपी और पत्ता का माला पहनाकर स्वागत किया गया, मुख्य अतिथि देवेंद्र नाथ महतो द्वारा नारियल फोड़कर पिता काटकर आदिवासी रीति रिवाज से भव्य आदिवासी आखाड़ा का उद्घाटन किया।

मौके पर आदिवासी आखाड़ा का महत्व बताते हुए देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि सारजमकचरा मरांग बुरू आदिवासी मूलवासी का देवता है। प्रकृति पूजक अघन सक्रांति के मौके पर बड़ी धूम धाम से मनाते हैं।  मौके पर गीत संगीत ढोल नगाड़ा के साथ आदिवासी मूलवासी नाचते गाते है।

उन्होंने यह भी कहा कि आखड़ा बचेगा तभी झारखंड आस्तित्व बचेगा सरकार अखड़ा को बचाने के विशेष कानून बनाकर फंड का प्रावधान करे।

Ranchi Darpan / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।