अन्य
    Wednesday, January 15, 2025
    अन्य

      ओरमांझी में अपराधियों का उत्पात, श्रीराम कंस्ट्रक्शन साइट पर गोलीबारी, टैंकर को जलाया

      ओरमांझी (रांची दर्पण)। राजधानी रांची से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित ओरमांझी के हुटार इलाके में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने आतंक का माहौल बना दिया। चार-पांच की संख्या में पहुंचे इन अपराधियों ने श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर आगजनी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। साइट पर खड़े टैंकर (WB 73D 4771) को जलाने के साथ वहां तैनात चालक से मोबाइल भी लूट लिए गए।

      प्रत्यक्षदर्शी टैंकर चालक अखिलेश प्रसाद के अनुसार अपराधियों ने उन्हें गाड़ी से जबरन उतारा और धमकाते हुए उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद अपराधियों ने भारत पेट्रोलियम टैंकर को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना के दौरान फायरिंग भी की गई। जिससे इलाके में भय का माहौल फैल गया।

      पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे किस गिरोह का हाथ है। पुलिस के अनुसार यह हमला दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया हो सकता है।

      ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही ओरमांझी पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।