आस-पासफीचर्ड

ओरमांझी के रुक्का में उग्रवादियों का तांडव, टैंकर में आग और फायरिंग से दहशत

ओरमांझी ( रांची दर्पण)। राजधानी रांची के नजदीक स्थित ओरमांझी प्रखंड के रुक्का में बीती रात उग्रवादियों ने तांडव मचाया। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। उग्रवादियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के परिसर पर हमला कर वहां खड़े एक टैंकर में आग लगा दी और लगभग छह राउंड फायरिंग की। घटना के बाद से कंपनी के कर्मचारियों और आसपास के निवासियों में खौफ का माहौल है।

भारत पेट्रोलियम टैंकर के चालक अखिलेश प्रसाद के अनुसार रात लगभग 11 बजे जब वह टैंकर में सो रहा था, तभी छह की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे। उन्होंने उसे जगाया। उसका मोबाइल छीन लिया और मारपीट करते हुए वहां से भागने का आदेश दिया। डर के मारे अखिलेश तुरंत वहां से भाग निकला। जिसके बाद उग्रवादियों ने टैंकर को आग के हवाले कर दिया और लगातार फायरिंग की।

हमला रुक्का स्थित श्रीराम इंटरप्राइजेज नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के परिसर में हुआ। जहां से पहले भी उग्रवादी संगठन ‘भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी)’ और ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI)’ द्वारा कंपनी से लेवी की मांग की जा चुकी थी।

करीब डेढ़ महीने पहले इन उग्रवादी संगठनों ने कंपनी को धमकी भरे पत्र भेजे थे। जिनमें लेवी की मांग की गई थी। इस पत्र को PLFI के केंद्रीय समिति के एसके यादव द्वारा भेजा गया था।

घटना के बाद उग्रवादियों ने परिसर में दो पोस्टर भी चिपकाए और वहां से फरार हो गए। इस हमले से पूरे इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पुलिस का टीओपी (टाउन आउटपोस्ट) है।  लेकिन उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी।

ग्रामीणों के अनुसार इस प्रकार की घटना रुक्का क्षेत्र में पहली बार हुई है। जोकि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।  खासकर जब रांची से यह इलाका केवल 16 किलोमीटर दूर है।

फिलहाल, पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस हमले के पीछे उग्रवादियों की लेवी वसूलने की मंशा थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *