ओरमांझी (मोहसिन)। रविवार को मीडिया कप फुटबॉल 2023 के खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द फाइनल अमोद साहू के एकमात्र गोल की बदौलत एक संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबले में दामोदर ने शंख को 1-0 से हरा विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मैच में पहला हॉफ गोलरहित बराबरी पर छूटा। मैच के 26वें मिनट में अमोद साहू ने गेंद को नेट में डालकर दामोदर को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद शंख की टीम ने एक के बाद कई हमले किए, लेकिन दामोदर के डिफेंस को भेदने में सफल नहीं हो पाई और लगातार दूसरे वर्ष टीम दामोदर ने मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। पिछले वर्ष फाइनल मुकाबले में दामोदर ने गंगा को हराकर खिताब जीता था।
मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, विशिष्ट अतिथि सीसीएल के निदेशक कार्मिक एच एन मिश्रा, प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर तथा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का अभिवादन मेंमेंटो देकर किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी, प्रेस क्लब के सदस्य व उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ये खिलाड़ी हुए पुरस्कृत…
बेस्ट फॉरवर्ड : संदीप नाग व प्रमोद कुमार सिंह
बेस्ट मिडफिल्डर : संतोष कुमार
बेस्ट डिफेंडर : अरविंद प्रताप
बेस्ट गोलकीपर : किसलय शानू
प्लेयर ऑफ द फाइनल : अमोद साहू
- ओरमांझी के नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में खोले गए एमजेड आईटीआई केन्द्र का बेहतर असर
- नेवरी में धूमधाम से निकला चेहल्लुम जुलूस, अखाड़ा धारकों ने दिखाए हैरतअंगेज नुमाइशी खेल प्रदर्शन
- इरबा अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मिडिल स्कूल में 6 शिक्षकों की बहाली में गड़बड़ी मामले की जांच करने पहुंची एसडीओ
- बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता युवक का शव कुएं से बरामद
- ओरमांझी थाना के गुंजा देवनजरा टोला में सुअर चराने को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या