फीचर्ड

हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने आरोपी का घर फूंका

राँची दर्पण डेस्क। राजधानी राँची के हिंदपीढ़ी इलाके में मुजाहिद आलम नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

गोली लगने के बाद घायल मुजाहिद को आनन फानन में अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया है। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

इस जघन्य वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली एसपी मुकेश लूनायात के अनुसार अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अब तक अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है।

इधर, आक्रोशित मुहल्ले के लोगों ने शक के आधार पर आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया। पुलिस स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।

रांची पुलिस ने नगड़ी ईलाके से 2 पीएलएफआई उग्रवादियों को दबोचा

खिजरी विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास, कहा- समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता

लोकसभा-विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी नवोदय जनतांत्रिक पार्टी

अविवाहित शिक्षिकाएं न घबड़ाएं, शादी के बाद ससुराल में होगी पोस्टिंग

उड़ान के अरुण अग्रवाल को मिला मराग गोमके जयपाल सिंह मुंडा उत्कृष्ट शिक्षण सम्मान