Home अपराध रांची में जमीन कारोबारी की बीच सड़क दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

रांची में जमीन कारोबारी की बीच सड़क दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

A land trader was shot dead in broad daylight in Ranchi
A land trader was shot dead in broad daylight in Ranchi

राजधानी रांची में हुई इस हत्या ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या राजधानी रांची में कानून-व्यवस्था अपराधियों के सामने घुटने टेक चुकी है…?

नामकुम (रांची दर्पण)। झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है। नामकुम के कवाली इलाके में एक जमीन कारोबारी की बीच सड़क पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया।

हत्या का शिकार हुए मधु राय पेशे से जमीन कारोबारी थे। वह अपनी स्कूटी से किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वे कवाली इलाके में पहुंचे, घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर 12 राउंड फायरिंग की। गोली लगने के बाद मधु राय स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए। इस भीषण गोलीबारी से आसपास अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पुलिस इस संभावना पर काम कर रही है कि हत्या के पीछे जमीन कारोबार में हुआ कोई विवाद हो सकता है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, जमीन कारोबार में विवाद के एंगल को प्रमुखता से जांचा जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी की गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

रांची में दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। ऐसे मामलों से न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि अपराधियों का हौसला भी बढ़ रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version