ओरमांझी (राँची दर्पण)। ओरमांझी प्रखण्ड सह अंचल मुख्यालय सभागार में बुधवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए।
ग्रामीणों ने जमीन संबधी ऑनलाइन, लाल / पीला कार्ड, आवास निर्माण, विधवा पेंशन, पेयजल की समस्या, बिजली की समस्या, मनरेगा भुगतान की समस्या, जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्र की समस्या सहित अनेकों समस्याएं विधायक के समक्ष रखा।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के जनताओं कि जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं को विभागीय अधिकारियों से सामंजस्यस्थापित कर समाधान शीघ्र किया जाएगा।
वही जनप्रतिनिधियों व विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पंचायत स्तर पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समीक्षा किया।
समीक्षा बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी नहीं पहुँचने पर उन्हें फटकार भी लगाया गया।
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए। वही जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी बिना पैसा के कोई काम नहीं होता है।
विधायक ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
मौके पर मुख्य रूप जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, सरिता देवी, प्रखण्ड प्रमुख अनुपमा देवी, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, अंचलाधिकारी विजय केरकेट्टा, सहित प्रखण्ड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि लोग मौजूद थे।